Bihar BPSC Teacher rules and regulation

Bihar Teacher rules and regulation : बिहार के शिक्षक समय से पहले स्कूल छोड़ते हैं तो उन्हें महंगा पड़ सकता है इन 48 शिक्षकों से डीएम ने मांगा स्पष्टीकरण

दोस्तों बिहार सरकार बिहार के शिक्षकों के लिए ढेर सारे सुविधा लेकर आए हैं जिनमें से है कि बिहार के जितने भी स्कूल के शिक्षक हैं उन्हें समय से हाजिरी बनाना और समय से स्कूल छोड़ने का समय निर्धारित किए हैं जिनमें से ढेर सारे ऐसे शिक्षक हैं जो कभी स्कूल जाते हैं नहीं भी जाते हैं।

Bihar Bhumi Survey 2024 : बिहार भूमि सर्वे को लेकर दिए गए Toll Free Number 18003456215 पर अपनी समस्या और शिकायत दर्ज करें

तो उन सभी को सुधार करने के लिए इस शिक्षा एप्लीकेशन आया है जिसके माध्यम से शिक्षक ऑनलाइन हाजिरी बनाने होंगे और स्कूल से जाते वक्त भी समय से ही इस शिक्षा एप्लीकेशन में हाजिरी बंद करने का भी ऑप्शन दिए हैं जिनको समय से ही करना होता है तो बिहार के ऐसे भी महारथी हैं जो समय से पहले स्कूल छोड़ जाते हैं और समय से स्कूल नहीं भी जाते हैं तो ऐसे शिक्षक को महंगा पड़ सकता है।

Lets learn

WhatsApp PNG logo

बिहार के बांका जिला के 48 शिक्षकों पर डीएम के द्वारा स्पष्टीकरण मांगा गया है यह वे शिक्षक है जो समय से पहले स्कूल छोड़ने पसंद करते थे अब इन सभी शिक्षकों को डीएम के द्वारा मांगा गया स्पष्टीकरण का जवाब देना होगा तभी जाकर इन शिक्षकों को राहत मिल सकते हैं।

Bihar Teacher rules and regulation

अगर आप भी एक शिक्षक हैं तो आपको समय से ही स्कूल जाना होगा और समय से ही स्कूल छोड़ना होगा और स्कूल नहीं पहुंचे हैं और पहले ही अटेंडेंस बना दिए हैं तो यह आपके लिए हानिकारक हो सकता है तो आप स्कूल जाए तब जाकर आप अपना अटेंडेंस बनाएं की शिक्षा एप्लीकेशन के माध्यम से और स्कूल छोड़ने वक्त भी समय के अनुसार ही छोड़ें।

Bihar Land Survey : बिहार में चल रहे लैंड सर्वे के लिए महत्वपूर्ण सूचना जारी की गई है नए नोटिस में बताया गया है कि कौन से दस्तावेज जरूरी है।

बिहार के बांका जिला के डीएम अंशुल कुमार ने मंगलवार को शिक्षा विभाग की एक बैठक बुलाई जिन में बात किए की पूर्व लगातार विद्यालय छोड़ने वाले ऐसे 48 शिक्षक हैं जिन्हें चिन्हित करते हुए उनके ऊपर कार्यवाही का डंडा चलाए हैं।

यह 48 शिक्षक के खिलाफ एक्शन

बिहार के जितने भी शिक्षक हैं उनमें से ऐसे 48 शिक्षक जिनसे  से डीएम के द्वारा स्पष्टीकरण पत्र जारी किया गया है जिनमें 24 घंटे के अंदर स्पष्टीकरण जमा करना होगा अगर नहीं करते हैं तो उनके दो खिलाफ आगे की कार्रवाई की जाएगी।

बांका जिला के डीपीओ साहब दीपक कुमार ने भी बताएं कि कई ऐसे शिक्षक है जो 4:00 बजे के पूर्व ही विद्यालय छोड़ रहे हैं जबकि विद्यालय का समय है 4:30 तक।

बिहार के कुल शिक्षा का 96% विद्यालय में शिक्षक ऑनलाइन हाजिरी बना रहे हैं। जिन पर सभी जिलों के डीएम के द्वारा स्कूल इन और स्कूल आउट पर लगातार अपनी पहली नजर बनाए रखे हैं जिन्हें चिन्हित करके स्पष्टीकरण मांगा जा रहा है अगर आप भी उनमें से एक है तो आप समय से ही स्कूल जाएं और समय से ही स्कूल छोड़ें।

SSC GD Constable Recruitment 2025 Apply Online : एसएससी जीडी कांस्टेबल के 29481 पदों पर भारती के लिए नोटिफिकेशन जारी।

अब कैसे UPI के द्वारा ATM में Cash DEPOSIT करेंगे, Axis Bank और UBI Bank ने ने शुरू किया है UPI – ICD Service पूरी जानकारी जानिए।

शिक्षक पर दो माह से हो रही थी निगरानी।

इन सभी शिक्षकों पर दो महीने से हो रहे थे निगरानी की कब स्कूल इन करते हैं और कब यह स्कूल आउट होते हैं तो यह शिक्षा एप्लीकेशन के माध्यम से चेक किया जा रहा था।

अगर आप ही शिक्षा एप्लीकेशन के माध्यम से ऑनलाइन हाजिरी बना रहे हैं तो आप सावधान हो जाए नहीं तो आपके ऊपर कानूनी कार्रवाई हो सकता है क्योंकि इनके लिए एक अलग से कनीय अभियंता की बहाली किया गया है जिसके द्वारा लगातार शिक्षकों के शिक्षा एप्लीकेशन माध्यम को चेक किया जाता है कि कब स्कूल छोड़ते हैं कब स्कूल आते हैं यह इस शिक्षा एप्लीकेशन के आईपी एड्रेस के द्वारा चेक किया जाता है।

Bank of Baroda se Credit Card kaise le : बैंक ऑफ़ बड़ौदा से क्रेडिट कार्ड पाने के लिए, आप इन तरीकों से आवेदन कर सकते हैं

BOB Bank Statement pdf Download : बैंक ऑफ बड़ौदा का अकाउंट स्टेटमेंट डाउनलोड करने का Process जाने हिन्दी मे

www.onlinesbi.com Mobile Number registration -एसबीआई बैंक अकाउंट में मोबाइल नंबर कैसे चेंज करें?

HDFC Net Banking Registration Online : एचडीएफसी नेट बैंकिंग रजिस्ट्रेशन अनलाइन कैसे करें | HDFC Internet Banking Registration Process in Hindi

हमारे WhatsApp Group Link को Join करें — Click Here

Telegram Group – Click Here

HOME Page

Home Click Here
WhatsApp Groups Click Here
Telegram Group Click Here

अगर आप भी इन सभी शिक्षकों के तरह शातिर है तो सतर्क हो जाएं समय से ही स्कूल के इस शिक्षा एप्लीकेशन को इन और आउट करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *