Bihar Teacher rules and regulation : बिहार के शिक्षक समय से पहले स्कूल छोड़ते हैं तो उन्हें महंगा पड़ सकता है इन 48 शिक्षकों से डीएम ने मांगा स्पष्टीकरण
दोस्तों बिहार सरकार बिहार के शिक्षकों के लिए ढेर सारे सुविधा लेकर आए हैं जिनमें से है कि बिहार के जितने भी स्कूल के शिक्षक हैं उन्हें समय से हाजिरी बनाना और समय से स्कूल छोड़ने का समय निर्धारित किए हैं जिनमें से ढेर सारे ऐसे शिक्षक हैं जो कभी स्कूल जाते हैं नहीं भी जाते हैं।
तो उन सभी को सुधार करने के लिए इस शिक्षा एप्लीकेशन आया है जिसके माध्यम से शिक्षक ऑनलाइन हाजिरी बनाने होंगे और स्कूल से जाते वक्त भी समय से ही इस शिक्षा एप्लीकेशन में हाजिरी बंद करने का भी ऑप्शन दिए हैं जिनको समय से ही करना होता है तो बिहार के ऐसे भी महारथी हैं जो समय से पहले स्कूल छोड़ जाते हैं और समय से स्कूल नहीं भी जाते हैं तो ऐसे शिक्षक को महंगा पड़ सकता है।
बिहार के बांका जिला के 48 शिक्षकों पर डीएम के द्वारा स्पष्टीकरण मांगा गया है यह वे शिक्षक है जो समय से पहले स्कूल छोड़ने पसंद करते थे अब इन सभी शिक्षकों को डीएम के द्वारा मांगा गया स्पष्टीकरण का जवाब देना होगा तभी जाकर इन शिक्षकों को राहत मिल सकते हैं।
अगर आप भी एक शिक्षक हैं तो आपको समय से ही स्कूल जाना होगा और समय से ही स्कूल छोड़ना होगा और स्कूल नहीं पहुंचे हैं और पहले ही अटेंडेंस बना दिए हैं तो यह आपके लिए हानिकारक हो सकता है तो आप स्कूल जाए तब जाकर आप अपना अटेंडेंस बनाएं की शिक्षा एप्लीकेशन के माध्यम से और स्कूल छोड़ने वक्त भी समय के अनुसार ही छोड़ें।
बिहार के बांका जिला के डीएम अंशुल कुमार ने मंगलवार को शिक्षा विभाग की एक बैठक बुलाई जिन में बात किए की पूर्व लगातार विद्यालय छोड़ने वाले ऐसे 48 शिक्षक हैं जिन्हें चिन्हित करते हुए उनके ऊपर कार्यवाही का डंडा चलाए हैं।
यह 48 शिक्षक के खिलाफ एक्शन
बिहार के जितने भी शिक्षक हैं उनमें से ऐसे 48 शिक्षक जिनसे से डीएम के द्वारा स्पष्टीकरण पत्र जारी किया गया है जिनमें 24 घंटे के अंदर स्पष्टीकरण जमा करना होगा अगर नहीं करते हैं तो उनके दो खिलाफ आगे की कार्रवाई की जाएगी।
बांका जिला के डीपीओ साहब दीपक कुमार ने भी बताएं कि कई ऐसे शिक्षक है जो 4:00 बजे के पूर्व ही विद्यालय छोड़ रहे हैं जबकि विद्यालय का समय है 4:30 तक।
बिहार के कुल शिक्षा का 96% विद्यालय में शिक्षक ऑनलाइन हाजिरी बना रहे हैं। जिन पर सभी जिलों के डीएम के द्वारा स्कूल इन और स्कूल आउट पर लगातार अपनी पहली नजर बनाए रखे हैं जिन्हें चिन्हित करके स्पष्टीकरण मांगा जा रहा है अगर आप भी उनमें से एक है तो आप समय से ही स्कूल जाएं और समय से ही स्कूल छोड़ें।
शिक्षक पर दो माह से हो रही थी निगरानी।
इन सभी शिक्षकों पर दो महीने से हो रहे थे निगरानी की कब स्कूल इन करते हैं और कब यह स्कूल आउट होते हैं तो यह शिक्षा एप्लीकेशन के माध्यम से चेक किया जा रहा था।
अगर आप ही शिक्षा एप्लीकेशन के माध्यम से ऑनलाइन हाजिरी बना रहे हैं तो आप सावधान हो जाए नहीं तो आपके ऊपर कानूनी कार्रवाई हो सकता है क्योंकि इनके लिए एक अलग से कनीय अभियंता की बहाली किया गया है जिसके द्वारा लगातार शिक्षकों के शिक्षा एप्लीकेशन माध्यम को चेक किया जाता है कि कब स्कूल छोड़ते हैं कब स्कूल आते हैं यह इस शिक्षा एप्लीकेशन के आईपी एड्रेस के द्वारा चेक किया जाता है।
www.onlinesbi.com Mobile Number registration -एसबीआई बैंक अकाउंट में मोबाइल नंबर कैसे चेंज करें?
हमारे WhatsApp Group Link को Join करें — Click Here
Telegram Group – Click Here
HOME Page
Home | Click Here |
WhatsApp Groups | Click Here |
Telegram Group | Click Here |
अगर आप भी इन सभी शिक्षकों के तरह शातिर है तो सतर्क हो जाएं समय से ही स्कूल के इस शिक्षा एप्लीकेशन को इन और आउट करें।