बच्चे स्कूल में असफल क्यों होता है ?
बच्चे स्कूल में असफल क्यों होता है ?
- हमारे इस बिंदु में असफलता का अर्थ केवल परीक्षा में फेल होने से नहीं है अपितु क्षमता के अनुरूप प्रदर्शन न कर पाने से भी है।
- अब हम जानने का प्रयास करेंगे कि ऐसे कौन से कारक या कारण है जो किसी छात्र की असफलता का कारण बनते हैं।
- हम छात्रों में स्कूल के खराब या असफल प्रदर्शन का कारण निम्नलिखित बिंदु को मान सकते हैं।
WhatsApp Group | Link here |
Telegram Group | Click Here |
समावेशी शिक्षा का अर्थ – परिभाषा , अवधारणा, विशेषताएं -inclusive education in hindi
रटंत ज्ञान – अगर छात्र विषय वस्तु को समझने की जगह सिर्फ रट्टा मारने पर जोड़ देता है तो वह समाज के अभाव में असफल हो हो जाता है।
अनुपयुक्त शिक्षण विधि – अगर शिक्षण विधि छात्र के जरूरत के अनुकूल नहीं है तो भी छात्र असफल हो जाएगा।
पाठ्यक्रम – अगर पाठ्यक्रम अत्यंत निरस्त हो या छात्र की उम्र की ग्रहण शक्ति से भी ज्यादा कठिन हो तो भी वह असफल हो जाएगा
अधिक गृह कार्य – ज्यादा गृह कार्य या क्षमता से कठिन गृह कार्य भी छात्र के असफलता का कारण बन सकता है।
रुची की कमी या अभाव – अगर पढ़ाई या सिखाई जाने वाली विषय वस्तु मैं छात्र की रुचि कम है या अभाव है तो वह उस क्षेत्र में बेहतर प्रदर्शन नहीं कर पाएगा और असफल हो जाएगा।
बालक कैसे चिंतन करते हैं ? चिंतन का अर्थ, परिभाषा, प्रकार, विशेषताएं
अभ्यास की कमी – अगर छात्र को बनाए रखने के लिए नियमित अभ्यास नहीं करता है तो विस्मृति का शिकार हो जाता है तथा असफल हो जाता है।
वातावरण – अगर विद्यालय एवं घर का वातावरण सीखने के लिए अनुकूल नहीं हो तो छात्र कुंठित हो जाता है तथा असफलता का शिकार हो जाता है।
शिक्षक का स्वभाव – अगर शिक्षक स्वभाव से निर्दई एवं और सहयोगी हो तो छात्र अपनी समस्याएं शिक्षक से सुलझा नहीं पाएगा और यह सहयोग की भावना छात्र की असफलता का कारण बन सकता है।
पूर्व ज्ञान की अभाव – अगर छात्र को हमेशा नवीन ज्ञान बिना पूर्व ज्ञान से जुड़े ही दिया जाता है तो छात्र ज्ञान में संबंध विकसित नहीं कर पाता है और असफल हो जाता है।
तत्परता की कमी – अगर किसी विषय वस्तु कोसीखने के दौरान छात्र सीखने के लिए तैयार नहीं आए तो वह असफल हो जाता है।
बच्चे कैसे सीखते है ? चिंतन का मतलब क्या होता है?
हमारे WhatsApp Group Link को Join करें — Click Here
Telegram Group – Click Here
HOME Page
Home | Click Here |
WhatsApp Chenel | Click Here |
Telegram Group | Click Here |