SBI Net Banking Registration kaise karen

SBI Net Banking Registration kaise karen : घर बैठे भारतीय स्टेट बैंक में नेट बैंकिंग रजिस्ट्रेशन कैसे करें -जाने हिंदीनमे पूरी जंकारिया

SBI me net banking registration ka process

SBI Bank Internet Banking Online Registration kaise kare

SBI Bank Internet Banking Online Registration kaise kare : भारतीय स्टेट बैंक भारत के सबसे बड़े बैंकों में से एक है भारतीय स्टेट बैंक अपने ग्राहकों के लिए ढेर सारे सुविधा लेकर आते हैं जिसमें की नेट बैंकिंग मोबाइल बैंकिंग व्हाट्सएप बैंकिंग इंटरनेट बैंकिंग इत्यादि जिसके द्वारा एसबीआई ग्राहक इन सभी सुविधाओं का लाभ अपने मोबाइल फोन के द्वारा ले रहे हैं तो अगर आप भी अपने फोन से ही एसबीआई बैंक के खाते के बारे में जानकारी प्राप्त करना चाहते हैं तो उसके लिए आपको एसबीआई नेट बैंकिंग रजिस्ट्रेशन होना जरूरी है।-SBI net banking registration kaise karen

Lets learn

WhatsApp PNG logo

भारतीय स्टेट बैंक में नेट बैंकिंग रजिस्ट्रेशन कैसे करें (SBI net banking registration kaise karen)भारतीय स्टेट बैंक में नेट बैंकिंग रजिस्ट्रेशन करने का क्या प्रक्रिया है (SBI me net banking registration ka process) और एसबीआई नेट बैंकिंग रजिस्ट्रेशन (SBI net banking registration ke liye document) करने में कौन-कौन से डॉक्यूमेंट की आवश्यकता होती है यह सारी जानकारियां आपको इस आर्टिकल में दिए जाएंगे तो आप इस आर्टिकल को पूरा पढ़ेंगे तभी आप जान पाएंगे कि एसबीआई इंटरनेट बैंकिंग रजिस्ट्रेशन कैसे करें(SBI net banking registration kaise karen) या एसबीआई नेट बैंकिंग एक्टिवेशन कैसे करें (SBI net banking activation process in Hindi) या एसबीआई नेट बैंकिंग लोगों कैसे करें यह सारी जानकारियां हम आपके यहां पर डिटेल से देने वाले हैं तो सबसे पहले इनके SBI net banking feature and service के बारे में जानकारियां प्राप्त करते हैं।

www.onlinesbi.com Mobile Number registration -एसबीआई बैंक अकाउंट में मोबाइल नंबर कैसे चेंज करें?

  • एसबीआई नेट बैंकिंग के द्वारा एसबीआई अकाउंट का बैलेंस चेक कर सकते हैं।
  • एसबीआई बैंक अकाउंट स्टेटमेंट डाउनलोड (SBI bank account statement download) कर सकते हैं।
  • बैंक अकाउंट में अपना प्रोफाइल और नॉमिनी का डिटेल अपडेट कर सकते हैं।
  • एसबीआई बैंक अकाउंट में पैन कार्ड डिटेल अपडेट कर सकते हैं।
  • एसबीआई नेट बैंकिंग के द्वारा लॉगिन पासवर्ड चेंज (SBI net banking login password change) कर सकते हैं।
  • एसबीआई नेट बैंकिंग के द्वारा लिंक आधार कार्ड तो बैंक अकाउंट कर सकते हैं।
  • एसबीआई नेट बैंकिंग के द्वारा एनपीएस पेमेंट मोड मोबाइल रिचार्ज टैक्स पेमेंट और SIP रजिस्ट्रेशन की की लाभ ले सकते हैं।

दोस्तों इस एसबीआई नेट बैंकिंग रजिस्ट्रेशन करने का लाभ है अगर आप एसबीआई बैंक में आपका अकाउंट है और आप एसबीआई नेट बैंकिंग चल रहे हैं तो यह सारे सुविधाओं का लाभ ले सकते हैं।

एसबीआई पर्सनल लोन अप्लाइ कैसे करे | SBI bank se Loan Kaise len | भारतीय स्टेट बैंक (SBI) के पर्सनल लोन के लिए, आप इन तरीकों से Application कर सकते हैं:

SBI Net Banking Required Document

दोस्तों अगर आप एसबीआई नेट बैंकिंग रजिस्ट्रेशन करने जा रहे हैं तो उसके लिए आपको कुछ डॉक्यूमेंट की आवश्यकता होगी जो आपके पास होना आवश्यक है।

  • रजिस्टर मोबाइल नंबर
  • एसबीआई अकाउंट नंबर
  • सीआईएफ नंबर
  • ब्रांच कोड
  • कंट्री कोड
  • एसबीआई एटीएम कार्ड इनफार्मेशन

यह सारे डॉक्यूमेंट होने के बाद यहां पर एसबीआई नेट बैंकिंग रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया को पूरा कर सकते हैं।

घर बैठे खोले एसबीआई में जीरो बैलेंस अकाउंट ओपनिंग कैसे करें? -SBI Zero Balance Account Opening Online Hindi

SBI Net Banking Registration Process in Hindi

SBI net banking registration in Hindi : दोस्तों अगर आप एसबीआई नेट बैंकिंग रजिस्ट्रेशन करना चाहते हैं तो यहां पर हम आपको स्टेप बाय स्टेप बताने जा रहे हैं कि कैसे एसबीआई नेट बैंकिंग ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कैसे करें तो चलिए शुरू करते हैं कि एसबीआई नेट बैंकिंग रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया को।

SBI Net Banking Registration Process in Hindi

How to Activate SBI Net Banking service ?

दोस्तों सबसे पहले आपको एसबीआई बैंक के ऑफिशल पोर्टल पर जाकर विजिट करना है।

अब आपको पर्सनल बैंकिंग लोगों या एसबीआई योनो कॉरपोरेट बैंकिंग पर क्लिक करना है। (अगर आपके पास आपका नॉर्मल सेविंग अकाउंट है तो आप पर्सनल बैंकिंग लोगों पर क्लिक करें)

एसबीआई नेट बैंकिंग रजिस्ट्रेशन

जैसे ही पर्सनल बैंकिंग लोगों पर क्लिक करेंगे तो आपके सामने एक नया डैशबोर्ड ओपन होगा जिसमें आपको लिखा होगा न्यू यूजर रजिस्ट्रेशन या एक्टिवेशन पर क्लिक करना है।

अब आपको वहां पर अकाउंट नंबर सीआईएफ नंबर ब्रांच कोड कंट्री कोड और रजिस्ट्रेशन फोन नंबर डायल करके कैप्चा कोड डालना है उसके बाद टर्म एंड कंडीशन पर क्लिक करके सबमिट वाले बटन पर क्लिक करना है।

SBI net banking registration process in Hindi

अब आपको वहां पर कुछ सेलेक्ट करने के लिए आएगा जिसमें लिखा होगा new transaction, restricted transaction and full transaction जो आपको आवश्यकता है वह सिलेक्टकरें।

अब आपको वहां पोर्टल मां कंडीशन को agree कर देना है।

अब आपके रजिस्टर मोबाइल नंबर पर ओटीपी आएगा जो ओटीपी आपको वहां पर सबमिट करना है।

अब आपसे वहां पर आपका एटीएम कार्ड का डिटेल मांगेंगे वह डिटेल सही-सही सबमिट करके कंटिन्यू बटन पर क्लिक करना है।

जब आप सारे डिटेल भरने के बाद वहां पर आपको परमानेंट यूजर नेम और लॉगिन पासवर्ड सेलेक्ट करने के लिए आएगा तो वह आप अपने तरीके से रखें।

उसके बाद सबमिट बटन पर क्लिक करें जैसे ही सबमिट बटन पर क्लिक करेंगे तो आप क्या एसबीआई नेट बैंकिंग रजिस्ट्रेशन(SBI net banking registration) सक्सेसफुल हो जाएगा।

तो दोस्तों इस तरह से आप एसबीआई नेट बैंकिंग रजिस्ट्रेशन (SBI net banking registration process in Hindi) की प्रक्रिया को पूरा कर सकते हैं।

BOB Bank Statement pdf Download : बैंक ऑफ बड़ौदा का अकाउंट स्टेटमेंट डाउनलोड करने का Process जाने हिन्दी मे

हमारे WhatsApp Group Link को Join करें — Click Here

Telegram Group – Click Here

HOME Page

Home Click Here
WhatsApp Groups Click Here
Telegram Group Click Here

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *