SBI Bank Account ki Statement Download kaise Karen
SBI Bank statement PDF download : भारतीय स्टेट बैंक के बैंक अकाउंट का स्टेटमेंट डाउनलोड(SBI statement PDF download in Hindi) करने के लिए आपके पास एसबीआई नेट बैंकिंग का यूजर नेम और पासवर्ड होना चाहिए जिसके बाद नेट बैंकिंग लॉगिन करके SBI bank statement PDF download कर सकते हैं।
दोस्तों अगर आपके पास एसबीआई बैंक अकाउंट है तो आप अपने SBI bank statement PDF download करना चाहते हैं तो आपके लिए यह आर्टिकल बहुत ही सही है तो चलिए जानते हैं कि कैसे एसबीआई बैंक अकाउंट की स्टेटमेंट डाउनलोड कर सकते हैं SBI Bank ke bank statement download kaise karen
SBI bank statement download kyon Karen -एसबीआई बैंक स्टेटमेंट डाउनलोड क्यों करें?
भारतीय स्टेट बैंक का बैंक स्टेटमेंट डाउनलोड (SBI Bank ka statement download ) करने से ढेर सारे सुविधाओं का लाभ ले सकते हैं जैसे इनकम टैक्स रिटर्न फाइल, क्रेडिट कार्ड अप्लाई बैंक लोन इत्यादि सुविधाओं को पाने के लिए बैंक स्टेटमेंट होना आवश्यक है।
- इनकम टैक्स रिटर्न फाइल भरने के लिए बैंक स्टेटमेंट की जरूरत पड़ता है।
- जब आप job switch करते हैं तो बैंक स्टेटमेंट की जरूरत होता है।
- अगर आप पैसे का हिसाब करते हैं तो उसके लिए बैंक स्टेटमेंट होना जरूरी है।
- बैंक स्टेटमेंट के द्वारा अकाउंट से कटने वाले पैसे का जानकारी पा सकते हैं।
- अगर आपके साथ बैंक से फ्रॉड होता है तो उसका पता स्टेटमेंट के द्वारा लगता है।
- बैंक स्टेटमेंट को एड्रेस प्रूफ के रूप में भी उपयोग कर सकते हैं।
SBI bank statement nikaalne ke 4 tarike -एसबीआई बैंक स्टेटमेंट निकालने के 4 तरीके
- SBI bank statement download by SBI net banking
- Download Statement Using SBI YONO App
- Download Statement Using SBI YONO Lite App
- Download Statement Using SBI QUICK (Missed Call / SMS
SBI Bank statement PDF download kaise kare ? -एसबीआई बैंक का स्टेटमेंट डाउनलोड कैसे करें ?
SBI bank statement download by SBI net banking
दोस्तों यहां पर हम आपको एसबीआई नेट बैंकिंग के माध्यम से एसबीआई के बैंक स्टेटमेंट डाउनलोड करने के बारे में जानकारी देने जा रहे हैं तो नीचे हम आपको स्टेप बाय स्टेप बताएंगे कि एसबीआई बैंक का स्टेटमेंट डाउनलोड कैसे करें? -SBI Bank ka statement download kaise kare.
दोस्तों सबसे पहले आपको एसबीआई के ऑफिसियल वेबसाइट पर जाकर एसबीआई नेट बैंकिंग को लॉगिन करना है।
अगर आपके पास एसबीआई नेट बैंकिंग का यूजर आईडी और पासवर्ड नहीं है तो नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करके SBI net banking registration process in Hindi की प्रक्रिया को जान सकते हैं।
अब आपके यहां पर SBI net banking का यूजर आईडी और पासवर्ड डालना है।
SBI net banking login का यूजर आईडी और पासवर्ड डालने के बाद कैप्चा Fill करें और उसके बाद Login बटन पर क्लिक करें।
जैसे ही एसबीआई नेट बैंकिंग लॉगिन वाले ऑप्शन पर क्लिक करेंगे तो आपके रजिस्टर मोबाइल नंबर पर ओटीपी आएगा की ओट को वेरीफाई कर लेना है।
इसके बाद आपका एसबीआई नेट बैंकिंग लॉगिन हो जाएगा इसके बाद आप अपने एसबीआई बैंक का स्टेटमेंट डाउनलोड कर सकते हैं तो आएगी प्रक्रिया नीचे दिया गया है।
जैसे ही SBI net banking login होगा तो उसके बाद आपको वहां पर एसबीआई नेट बैंकिंग का पूरा डैशबोर्ड ओपन होगा वहां पर आपको left side में navigation bar पर क्लिक करना है।
अब आपके यहां पर ढेर सारे ऑप्शन दिखेंगे जिनमें से account statement पर क्लिक करना है।
अब आपको एक नया पेज ओपन होगा जिसमें आपको आपका एसबीआई अकाउंट नंबर देखेंगे वह सेलेक्ट करें।
सिलेक्ट करने के बाद आपको अपडेट और month सेलेक्ट करना है।
जैसे ही सेलेक्ट करेंगे तो आपको वहां पर डाउनलोड पीडीएफ पर क्लिक करना है।
जैसे ही क्लिक करेंगे तो आपको एसबीआई बैंक का अकाउंट स्टेटमेंट डाउनलोड(SBI Bank ka account statement download PDF ) हो जाएगा अगर आपको इसमें किसी प्रकार का दिक्कत होता है तो आप कस्टमर केयर का सपोर्ट ले सकते हैं या फिर आप नजदीकी ब्रांच पर जाकर वहां से बैंक स्टेटमेंट डाउनलोड (SBI bank statement download in Hindi) कर सकते हैं।
- SBI Net Banking Registration kaise karen : घर बैठे भारतीय स्टेट बैंक में नेट बैंकिंग रजिस्ट्रेशन कैसे करें -जाने हिंदीनमे पूरी जंकारिया
- एसबीआई पर्सनल लोन अप्लाइ कैसे करे | भारतीय स्टेट बैंक (SBI) के पर्सनल लोन के लिए, आप इन तरीकों से Application कर सकते हैं:
- एसबीआई में ऑनलाइन अकाउंट कैसे खोलें -SBI Zero Balance Account opening online
- www.onlinesbi.com Mobile Number registration -एसबीआई बैंक अकाउंट में मोबाइल नंबर कैसे चेंज करें?
- तुरंत ले 10,000 का Personal Loan ले सरकार दे रही है Loan सिर्फ़ आधार कार्ड से Personal Loan | Aadhar Card se Loan Kaise Le
हमारे WhatsApp Group Link को Join करें — Click Here
Telegram Group – Click Here
HOME Page
Home | Click Here |
WhatsApp Groups | Click Here |
Telegram Group | Click Here |