Bihar Marriage Certificate registration online in Hindi
Bihar Marriage Certificate registration online in Hindi : बिहार सरकार द्वारा विवाह विवाह प्रमाण पत्र ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कैसे करें इसके बारे में बहुत कम लोग को जानकारियां हैं तो आज इस के लिए हम अलग से एक आर्टिकल लिखे हैं जिसमें हम आपको बताने जा रहे हैं कि विवाह प्रमाण पत्र ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कैसे करें बिहार विवाह प्रमाण पत्र ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करने का क्या प्रक्रिया है।
बिहार विवाह प्रमाण पत्र ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करने में कौन-कौन सी डॉक्यूमेंट की आवश्यकता होती है यह सारी जानकारियां हम इस आर्टिकल में डिटेल से देने वाले हैं तो अगर आप इसके बारे में जानने के लिए इच्छुक है तो यहां पर हम आपको पूरी डिटेल से बिहार विवाह प्रमाण पत्र ऑनलाइन ऑर्डर कैसे करेंगे इसके बारे में जानकारी देने जा रहे हैं।
बिहार विवाह प्रमाण पत्र ऑनलाइन आवेदन करने के लिए बिहार मैरिज रजिस्ट्रेशन करने के लिए ऑफिशल वेबसाइट पर Visit करना है वहां पर एप्लीकेशन रजिस्ट्रेशन वाले ऑप्शन पर क्लिक करना है उसके बाद आप अपना पर्सनल डिटेल भर इसके बाद सबमिट करना है जैसे ही सबमिट करेंगे तो आपके रजिस्टर मोबाइल नंबर पर ओटीपी वेरीफिकेशन होगा उसके बाद आपका बिहार में रजिस्ट्रेशन प्रोग्रेस सिंह दिखाएगा जिसके बाद कुछ दिनों के बाद आपके मोबाइल पर एक एसएमएस aaega. जिसमें लिखा होगा कि बिहार मेरिट रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट डाउनलोड का लिंक आएगा उसे डाउनलोड कर लेना है।
Bihar Marriage Certificate registration online in Hindi : घर बैठे विवाह निबंध का ऑनलाइन आवेदन कैसे करे जाने नई Portal पर
Post Name | Bihar Marriage Registration Online : विवाह निबंधन के लिए नया पोर्टल लौन्च ऐसे करे रजिस्ट्रेशन |
Post Date | 01/10/2024 |
Post Type | Government Online Services |
Document Name | Marriage Registration |
Department | Prohibition, Excise & Registration Department |
Apply Mode | Online |
Apply Charge | for more details please visit official website. |
Official Website | enibandhan.bihar.gov.in |
Bihar Marriage registration certificate for required document
दोस्तों अगर आप Bihar marriage certificate बनवाना चाहते हैं तो उसके लिए लगने वाले डॉक्यूमेंट की बात करें तो नीचे लिस्ट दिया गया है जो आपको अपने पास रखना है उसके बाद ही बिहार मैरिज रजिस्ट्रेशन ऑनलाइन कर सकते हैं।
- विवाह कार्ड
- पासपोर्ट साइज फोटो (पति-पत्नी दोनों का)
- एड्रेस प्रूफ (पति-पत्नी दोनों का)
- आधार कार्ड (पति-पत्नी दोनों का)
- गवाह दोनों तरफ का (आधार कार्ड के साथ)
- विवाह स्थल का पता
यह सारे डॉक्यूमेंट होने के बाद ही आपको बिहार मैरिज रजिस्ट्रेशन ऑनलाइन (Bihar marriage registration online) कर सकते हैं जिसके बाद आपका बिहार मैरिज सर्टिफिकेट डाउनलोड हो पाएगा या बिहार मैरिज सर्टिफिकेट ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं।
Benefit of Bihar Marriage registration online
दोस्तों अगर आप बिहार विवाह सर्टिफिकेट ऑनलाइन आवेदन करते हैं तो ढेर सारी बेनिफिट का लाभ लेना सकते हैं तो इसके लिए बिहार मैरिज रजिस्ट्रेशन ऑनलाइन(Bihar metro station online in Hindi) करना जरूरी है तो चलिए जानते हैं कि बिहार मैरिज सर्टिफिकेट का लाभ क्या है?
बिहार विवाह सर्टिफिकेट का ढेर सारे बेनिफिट है जैसे की मूल रूप से कानून में सुरक्षा प्राप्त करना, संपत्ति का अधिकार, सरकारी योजनाओं का लाभ, बीमा और पेंशन अप्लाई करने के लिए, पासवर्ड और वीजा का ऑनलाइन आवेदन करने के लिए, किसी भी बैंक में जॉइंट खाता खोलने के लिए, कानूनी सहायता लेने के लिए इत्यादि लाभ प्राप्त कर सकते हैं।
विवाह पंजीकरण शुल्क
विवाह अधिनियम | तत्काल शुल्क (फास्ट ट्रैक) | सामान्य शुल्क |
हिंदू विवाह अधिनियम 1955 | ₹ 150 | ₹ 100 |
1936 का पारसी विवाह अधिनियम | ₹ 150 | ₹ 100 |
आनंद विवाह अधिनियम 2012 | ₹ 150 | ₹ 100 |
मुस्लिम विवाह अधिनियम 1936 | ₹ 150 | ₹ 100 |
1954 विशेष विवाह अधिनियम | ₹ 150 | ₹ 100 |
Bihar Marriage certificate registration online apply in Hindi
दोस्तों अगर Bihar marriage certificate online apply करना चाहते हैं तो उसके लिए आपको जरूरी जानकारी होना जरूरी है जो ऊपर बताया गया है। उन सभी बिंदु को पढ़ ले उसके बाद ही Bihar marriage registration portal पर जाकर Bihar मैरिज रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया (Bihar marriage registration process) को पूरा करें तो यहां पर चलिए नीचे हम बताने जा रहे हैं कि बिहार मैरिज रजिस्ट्रेशन ऑनलाइन आवेदन कैसे करेंगे ?- Bihar registration online apply kaise karen
- दोस्तों सबसे पहले बिहार विवाह निबंध ऑनलाइन आवेदन(Bihar marriage certificate online apply) करने के लिए ई निबंध पोर्टल पर विजिट करना होगा।
- आई निबंध पोर्टल पर login वाले ऑप्शन पर क्लिक करना है जिसके बाद आपको एक नया पेज ओपन होगा ।
- अब आपको वहां पर रजिस्ट्रेशन वाले ऑप्शन पर क्लिक करना है।
- जब आप रजिस्ट्रेशन वाले ऑप्शन पर क्लिक करेंगे तो वहां पर आपको कुछ पर्सनल डिटेल मांगा जाएगा जिसको सही-सही भरना है।
- करने के बाद सबमिट करेंगे तो आपके रजिस्टर मोबाइल नंबर पर सॉन्ग को का ओटीपी प्राप्त होगा जो ओटीपी डालकर रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया को पूरा करेंगे।
Bihar Marriage Certificate online apply in Hindi
जब आप बिहार विवाह सर्टिफिकेट रजिस्ट्रेशन ऑनलाइन प्रक्रिया (Bihar marriage certificate registration online process in Hindi) को पूरा कर लेंगे तो आपके लॉगिन आईडी और पासवर्ड प्राप्त होगा जिसके द्वारा नीचे की प्रक्रिया को पूरा करना है।
- अब आप लोगों वाले ऑप्शन पर क्लिक करना है जिसमें आप यूजर आईडी और पासवर्ड डालकर लॉगिन करना है।
- अब आपको वहां पर registration for marriage certificate वाले ऑप्शन पर क्लिक करना है।
- अब आपके सामने एक new request ओपन होगा जिस पर क्लिक करना है।
- जब आप new request पर क्लिक करेंगे तो वहां पर विवाह निबंध हेतु ऑनलाइन आवेदन फॉर्म (Bihar marriage certificate application form PDF download) ओपन होगा जिसमें आपको अपना पर्सनल डिटेल भरना है।
- अब अगले स्टेप में आपको मांगा गया सभी दस्तावेज को अपलोड करना है अपलोड करने के बाद सबमिट बटन पर क्लिक करें।
जब आप सबमिट कर देंगे तो आपके रजिस्टर मोबाइल नंबर पर 6 अंकों का ओटीपी प्राप्त होगा जिस ओटीपी को वेरीफाई करके सबमिट करना है जिसके बाद आपका बिहार मैरिज रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट ऑनलाइन आवेदन(Bihar marriage registration certificate online process) प्रक्रिया संपूर्ण हो जाता है।
- www.onlinesbi.com Mobile Number registration -एसबीआई बैंक अकाउंट में मोबाइल नंबर कैसे चेंज करें?
- BOB Bank Statement pdf Download : बैंक ऑफ बड़ौदा का अकाउंट स्टेटमेंट डाउनलोड करने का Process जाने हिन्दी मे
- घर बैठे BOB ATM Card Order करें, जाने की ATM Card Order की प्रक्रिया? -Bob debit card online apply in Hindi |
- बैंक ऑफ़ बड़ोदा एटीएम पिन कैसे बनाएं? -bank of baroda ka atm pin kaise banaye mobile se
हमारे WhatsApp Group Link को Join करें — Click Here
Telegram Group – Click Here
HOME Page
Home | Click Here |
WhatsApp Chenel | Click Here |
Telegram Group | Click Here |
- SBI Bank statement PDF download : कैसे एसबीआई बैंक अकाउंट की स्टेटमेंट डाउनलोड करे ? जाने हिन्दी मे पूरी जानकारियाँ
- www.onlinesbi.com Mobile Number registration -एसबीआई बैंक अकाउंट में मोबाइल नंबर कैसे चेंज करें?
- एसबीआई पर्सनल लोन अप्लाइ कैसे करे | SBI bank se Loan Kaise len | भारतीय स्टेट बैंक (SBI) के पर्सनल लोन के लिए, आप इन तरीकों से Application कर सकते हैं:
- SBI Net Banking Login Kaise Karen -SBI Net Banking Register, Login,Activation Process in Hindi (एसबीआई नेट बैंकिंग लोगिन कैसे करे ? )
- Mobile se Paise kaise kamaye : मोबाइल से पैसे कैसे कमाए जाने – Refer and Earn, Youtube और Blogging से पैसे कैसे कमाए जाने पूरी जंकारिया ।